नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी और दंडकारण्य स्पेश जोन ने विधायक भीमा मंडावी व चार जवानों की हत्या की जिम्मेदारी ली है । दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ ने पर्चा जारी कर हत्या की बात कबूली है । इसके साथ ही उन्होंने मृतक जवानों के लूटे गए हथियारों की भी तस्वीरें जारी की है | नक्सलियों ने मंडावी और पुलिस जवानों की हत्या के पीछे की वजह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन समाधान को बताया है | वहीं पर्चे में नक्सली हमले के पीछे बैलाडीला का खदान अडानी को दिये जाने को लेकर भी एतराज जताया है। पर्चे में कहा है कि विरोध के बावजूद खदान का विस्तार किया जा रहा है और खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है ।
पर्चे में नक्सलियों ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा गया है कि जब से भाजपा की सरकार आयी है, वो अपनी आरएसएस की एजेंड़ा हिन्दी राष्ट्र स्थापना लक्ष्य की ओर आक्रमक रूप से काम कर रही है । दलित, मुसलमान और आदिवासियों के साथ महिलाओं को भी प्रताड़ित किया जा रहा है । अंधराष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हुए जातिगत भेदभाव को उकसा रहे हैं । आए दिन आदिवासियों की हत्या, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रही है । मोबाईल टावर निर्माण, रोड चौड़ीकरण का काम लोगों के जबर्दस्त विरोध के बावजूद भी पुलिस सुरक्षा के साथ करवा रही है पर्चे में कहा गया है कि विरोध को दबाने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है । नीलवाया में विरोध के बावजूद रोड का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं पोटाली पंचायत में नया कैंप खोला जा रहा है ।
पर्चे मे नक्सलियों ने बताया है कि दंतेवाड़ा में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कई कामयाब आपरेशन किये थे, जिसमें नक्सलियों के बड़े कमांडर मारे गये थे। क्योंकि भीमा मंडावी दंतेवाड़ा के विधायक थे और नक्सलियों को लग रहा था कि भीमा मंडावी भी इस मामले में किसी ना किसी रुप से शामिल हैं । 55 वर्षीय विनोद हुंगा दंतेवाड़ा में हुए हमले के पीछे का मास्टर माइंड है । इसके नेतृत्व में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया, इस घटना में विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे । विनोद हुंगा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है । विधायक भीमा मंडावी की हत्या की साजिश को अंजाम देने में विनोद की मदद उसके करीबी देवा ने की । देवा नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य है, लेकिन दो महीने से मलंगीर एरिया में सक्रिय है । विनोद हुंगा को दो साल पहले मलांगीर क्षेत्र समिति के सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है । नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक भीमा मंडावी को मारने की जिम्मेदारी ली है ।
नक्सली सचिव साईंनाथ ने पर्चे में कहा कि सरकार देश, विदेशी कार्पोरेट घरानों के साथ MOU करते हुए, खरबों रूपये की सम्पत्ति को औने-पौने दाम पर बेच रही हैं | पेसा कानून, वन अधिकार कानूनों का धज्जिया उड़ा रही हैं | बस्तर में प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे हैं, कार्पोरेट घरानों को सुरक्षा देने के लिए कार्पेट सुरक्षा को मजबूत व विस्तार कर रही है | सचिव साईंनाथ ने कहा कि मैदान इलाके में कार्पेट सुरक्षा के बीच में हमारे PLGA ने जनता की मदद से सुनियोजित तारीके से इन साहसिक हमले की घटना को अंजाम दिया | इस हमले में विश्व हिन्दू परिषद के नेता, जनविरोधी पार्टी विरोधी भीमा मंडावी का अंत हुआ. साथ में PLGA ने जवानों की बन्दूकें और सैकड़ों की संख्या में कारतूस को लूटा |