नक्सली हमले में शहीद हुआ विधायक भीमा मंडावी के पिता ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है । भीमा मड़ावी के पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि मंगलवार को सुबह उनके घर पर एक व्यक्ति आया था । उसने धमकी दी थी कि हम तुम्हारे बेटे को मार डालेंगे । शाम तक तुम्हारे विधायक बेटे की लाश आएगी । लिंगा मंडावी ने कहा कि अब वे नक्सलियों को नहीं छोड़ेंगे, जिन्होंने उनके बेटे का मार डाला । वहीं पुलिस के आला अधिकारियों लगातार दावा कर रहे हैं कि नक्सली मूवमेंट को लेकर विधायक भीमा मंडावी को पहले ही अलर्ट किया गया था । डीजी गिरधारी नायक ने कहा है कि उन्होंने कई क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई थी ।गौरतलब है कि नक्सलियों ने मंगलवार को कुआंकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी नकुलनार रोड पर भाजपा के काफिले को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया । हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत चार जवान शहीद हो गए थे ।
भीमा मंडावी हुए पंचतत्व में विलीन, पुत्र खिरेन्द्र ने दी मुखाग्नि
नक्सली हमले में शहीद हुए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम गदापाल ले जाया गया | जहां आदिवासी संस्कृति के अनुसार अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की गई । भीमा मंडावी के 10 वर्षीय पुत्र खिरेन्द्र मंडावी ने मुखाग्नि दी ।
बता दें कि भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत भाजपा के कई पूर्व मंत्री विधायक, भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता दंतेवाड़ा पहुंचे थे । छतीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन दिल्ली से सीधे दंतेवाड़ा रवाना हुए थे ।