अरमान हथगेन [Edited By:ऋतुराज वैष्णव ]
कोरिया । भीषण गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या ने भी विकराल रूप ले लिया है | जिसको देखते हुए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न वॉर्डों में एसईसीएल के द्वारा शुद्ध पेयजल सहित निस्तारी जल की समुचित मात्रा में आपूर्ति की गई। जिसकी शुरुआत बुधवार को गेल्हापानी, गोदरीपारा के वॉर्ड क्रमांक 27,28 से किया गया।
दरअसल विधायक डॉ.विनय के समक्ष जल संकट की समस्या लगातार मिल रही थी जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसईसीएल के माध्यम से पूरे चिरमिरी में जल प्रदाय हेतु 12 टैंकर प्रारंभ किया गया जिससे आमजनों को शुद्ध पेयजल सहित निस्तारी जल उपलब्ध हो सकेगा। इस पेयजल टैंकर से क्षेत्र के लोगों के बीच न केवल सहज पानी उपलब्ध होगा बल्कि लोगों को पानी के लिए इधर-उधर जुगाड़ करने के लिए समय के साथ आर्थिक परेशानियों से भी निज़ात मिलेगी।

इस दौरान विधायक डॉ. विनय ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट भी गहराने लगती है लोगों को पेयजल के साथ-साथ निस्तार हेतु पानी की मशकत करनी पड़ती है क्षेत्र के आमजनता की समस्या को देखते हुए विधायक ने पूरे 40 वॉर्डों में पेयजल टैंकर एसईसीएल के माध्यम से उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया है इस जल प्रदाय को लेकर वोर्डवासियों ने भी विधायक को धन्यवाद प्रेषित किया।
गौरतलब है कि विगत दिनों इस संबंध में एसईसीएल और निगम के अधिकारियों से चिरमिरी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शुभाष कश्यप ने विधायक के निर्देश पर बैठक कर कई अन्य साथियों के साथ मिलकर एक रणनीति के तहत इसे चालू किया है और अलग-अलग इसके लिए मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है विधायक जी के द्वारा जो की विभिन्न वार्डों में जल समस्या निराकरण हेतु इन टैंकरों के माध्यम से उसे विधिवत आम जनता तक पहुंचाएंगे और लगातार लोगों को पानी मिल सके इसलिए पहली बार इस दिशा में बहुत ही व्यवस्थित काम चालू है आने वाले सप्ताह में पांच टैंकर और चालू करने के का प्रयास भी है।
