दंतेवाड़ा| विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है । मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है । मुख्य मुकाबला बीजेपी की ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच है । बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी । जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी । इसके लिए 23 सितंबर को वोट डाले गए थे । मतगणना के लिए 14 कमरों में 14 टेबल लगाए गए हैं । 20 राउंड में मतगणना के परिणाम आने हैं । इसके लिए 400 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना स्थल पर 800 से अधिक जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं ।
उपचुनाव की चौथे राउंड की काउंटिंग भी खत्म हो चुकी है। कांग्रेस का दबदबा कायम है । देवती कर्मा 4317 वोटों से आगे चल रही है । वे लगातार बढ़त बनाई हुई हैं । शुरू से ही वो अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी से आगे चल रही हैं । दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी । अब देखना होगा की शुरूआती रूझान क्या परिणाम में बदल पाते हैं । फिलहाल अभी 16 राउंड की काउंटिंग बाकी है ।
