किशोर साहू
बालोद / उप जेल बालोद में बंद विचाराधीन कैदी द्वारा जेल में फांसी लगा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है | फंदे में झूलने के बाद छटपटाने के दौरान ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों व अन्य कैदियों द्वारा देखे जाने पर तत्काल फंदे से निकाल उसे नीचे उतारा गया | उप जेल बालोद के जेलर आर.आर.मतलाम से मिली जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी जनक लाल निषाद द्वारा एक गमछे से बैरक के बाहर टायलेट वाले क्षेत्र में फंदा बना झूल गया था | जिसकी सूचना सुरक्षा में तैनात जवानों व अन्य कैदियों द्वारा दिए जाने पर तत्काल फंदे से निकाल उसे नीचे उतारा गया | प्रथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है , जहाँ उसका उपचार जारी है |
आपको बता दें कि विचाराधीन कैदी जनक लाल निषाद को बालोद पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को लेकर फरार होने के मामले में हैदराबाद से पकड़ कर लाया था | जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376 पास्को एक्ट के तहत कारवाही करते हुए तिन दिन पूर्व 8 जून को न्यायलय में पेश किया | जहाँ न्यायलय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उप जेल बालोद भेज दिया | हैरानी की बात तो यह है की घटना सुबह 7 बजे से 7:30 बजे के आसपास बतलाई जा रही है , जिस वक्त जेल में चाय पिने का समय रहता है | बावजूद इसके ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों व अन्य विचाराधीन कैदियों के चहल पहल होने के बाद भी एक विचाराधीन कैदी द्वारा फंदा बना उसमे झूल जाना जेल प्रशासन की सुरक्षा में सवालियां निशान खड़ा करता है | यही नहीं घटना के बाद जब जेलर से कैदी के बारे में मिडिया द्वारा उनका हाल पूछा गया तो जेलर आर.आर. मतलाम द्वारा जानकारी नहीं होने की बात कही गई |
