वहशी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार |

0
12


बिलासपुर | हर रोज दुष्कर्म की एसी घटनाऐं सामने आती है जिनके चलते मानवता को शर्मशार होना पडता है | क्योंकि आजकल के लोग अपनी बेटी समान बच्चीयों के साथ बालात्कार करने में भी नही हिचकिचाते और आज एक एसी घटना सामने आयी है जहां पिता और बेटी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता शर्मशार हो गया है । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक हैवान पिता ने अपनी 22 वर्षीय बेटी को अपना हवस का शिकार बनाया | जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मरने का धमकी देता रहा | जिसके किसी तरह पडिता अपने साथ हुई घटना की आपबीती अपने मां को बताई | इसके बाद पीड़िता मां के साथ पुलिस थाना पहुंचकर हैवान पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | जब आरोपी पिता को शिकायत जानकारी लगी तो वह फरार हो गया है | फ़िलहाल आरोपी पिता की तलाश में जुटी गई  है | 

घटना बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके की है | पीड़िता के मुताबिक पिता की खराब हरकतों के कारण ही उनकी मा उनके जन्म से पहले ही पिता को छोड़कर मायके चली गई थी । पीड़िता ने बताया कि 22 सालों बाद एक दिन उसके पिता घर आए और मा को साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगे । जिसके बाद दबाव में आकर उनकी मा उनके साथ चली गई और युवती को भी अपने  साथ में ला लिया । इसके बाद हैवान पिता की नजर अपनी ही बेटी के लिए खराब होने लगी और वह लगातार पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने और हवश का शिकार बनाने पर उतारू हो गया । जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो वह उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगा । इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी | जिसके बाद वे अपनी मां से साथ थाना पहुंच पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराइ | जहां पुलिस ने धारा 376, 354 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है ।