वनकर्मी की गला रेतकर कर दी गई हत्या , दमिया-सरायपाली के जंगल में मिली लाश |

0
15

बिलासपुर / रतनपुर क्षेत्र के मेलनाडीह निवासी दैनिक वेतन भोगी कर्मी की लहूलुहान हालत में लाश पाली के दमिया जंगल में मिली है। घटनास्थल पर खुखरी का कवर बरामद हुआ है।प्रथम दृष्टया खुखरी से गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | रतनपुर के मेलनाडीह निवासी रंगनाथ श्याम खूंटाघाट के वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत था। बुधवार की शाम वह अपने मामा के घर जाने के लिए बाइक में निकला था।  उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह उसकी लाश राहगीरों ने दमिया-सरायपाली मार्ग में देखी। इसकी सूचना सरपंच ने पाली पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। तलाशी लिए जाने के दौरान जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रंगनाथ के रूप में हुई। इसकी सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी।  मौके से पुलिस ने खाली शराब की बॉटल भी बरादम किया है। आशंका जताई जा रही है कि परिचित व्यक्ति का हाथ इस अंधेकत्ल में हो सकता है। एक साथ बैठकर जाम छलकाने के बाद नशे की अवस्था में इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम पाली अस्पताल में कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या फिर कोई और वजह, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। पाली पुलिस ने रतनपुर में रहने वाले एक संदेही को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही। आखिरी वक्त मृतक के साथ उसे देखा गया था।