लोकसभा चनाव खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर जेसीबी की एंट्री , लोग शेयर कर रहे हैं काफी मीम्स |

0
12

आजकल इंटरनेट पर जेसीबी बुल्डोजर का नाम छाया हुआ है |  फेसबुक हो या ट्विटर सोशल मीडिया पर जहां भी देखो जेसीबी मशीन पर बन रहे मीम्स की बाढ़ आ चूका है |  शायद ही ऐसा कोई शख्स बचा होगा जिसने सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई में अपना योगदान न दिया हो | हाल ही में हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी जेसीबी मशीन पर खड़े होकर एक पोस्ट किया जिसके कैप्शन में उन्होंने मजाक में लिखा ”करियर चेंज.” वैसे सिर्फ सनी लियोनी ही नहीं देश भर के लाखों युवा जेसीबी के प्रेम में पागल हैं और जमकर मीम्स ट्रोल कर रहे हैं | 

आप भी अगर सोशल मीडिया चलाते हैं तो जेसीबी पर जमकर जोक्स मिल रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर किस बात के लिए जेसीबी को इतना ट्रोल किया जा रहा है |  दरअसल, जेसीबी की खुदाई’ (JCB Ki Khudayi Meme) हैशटैग के साथ कई वीडियो औऱ फोटो मीम्स लगातार शेयर किए जा रहे हैं |  #JCBKiKhudayi ऐसा ट्रेंड है जिसने पढ़ने और देखने को बाद आप बिन पेट पकड़े हंसे नहीं रह सकते हैं |  लेकिम हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये जेसीबी की खुदाई का सिलसिला कहां से शुरू है |  दरअसल, कई लोगों का मानना है कि जेसीबी की खुलाई का सिलसिला एक ऐसे शख्स से शुरू हुआ है, जो बारात लेकर  दुल्हन को लेजाने जेसीबी में पहुंचा था |