लॉयन्स क्लब के मल्टीपल कांफ्रेस में लता अग्रवाल को मिला बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड |

0
9


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]


छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और राजस्थान के 200 लायनेस क्लबो में बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड जितने वाली मल्टीपल की प्रथम लायनेस अध्यक्ष बन रचा इतिहास |

रायगढ़।  अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब के  मल्टीपल कांफ्रेस में जो कि रायपुर के साय जी होटल में सम्प्पन हुआ | रायगढ़ लायनेस मिडटाउन की अध्यक्ष लता अग्रवाल को बेस्ट अध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया गया । उक्त मल्टीपल कांफ्रेस में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और राजस्थान के 5 डिस्ट्रिक्ट शामिल थे ।

कार्यक्रम में लॉयन वी के माथुर इंटरनेशनल डायरेक्टर(पटना), लायन अरुणा अभय ओसवाल(दिल्ली),मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरपर्सन लॉयन राजेन्द्र तिवारी(कोरबा),पूर्व मल्टीपल कॉउंशील चेयरपर्सन अरविंद चतुर(उदयपुर),मल्टीपल कॉउंशील के सचिव लॉयन सतीश बंसल(भोपाल),मल्टीपल कॉउन्सिल के कोषाध्यक्ष कमल भंडारी(इंदौर)और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 5 डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में लायनेस मिडटाउन की अध्यक्ष लता अग्रवाल को मल्टीपल कांफ्रेस में बेस्ट अध्यक्ष चुनकर प्रतीक चिन्ह और लॉयन पिन से सम्मानित किया गया । लायनेस लता अग्रवाल ने यह सम्मान जीत कर पूरे भारत मे रायगढ़ लायनेस मिडटाउन का नाम रोशन किया और लॉयन्स क्लब के मल्टीपल कांफ्रेस के इतिहास में पहली बार बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड जितने वाली लायनेस अध्यक्ष बन गई।मल्टीपल कांफ्रेस में लायनेस लता अग्रवाल के कार्यो की जमकर सराहना किया गया । मल्टीपल चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र तिवारी द्वारा अध्यक्ष लता अग्रवाल के कार्यो की सरहाना करते हुए उनके कार्यकाल को ऐतिहासिक और लायनेस क्लब के इतिहास में स्वर्णिम बताया । राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि लायनेस क्लब की अध्यक्ष रहते हुए लता अग्रवाल जी ने 2 वर्षो में 300 से ज्यादा सेवाभावी कार्य किये है जिसकी कल्पना करना भी आश्चयजनक है ।

लता अग्रवाल ने यह गौरवशाली उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने सपने में भी कभी नही सोचा था कि लायंस क्लब के मल्टीपल कांफ्रेश में किसी लायनेस अध्यक्ष को इतना सम्मान मिलेगा आज यह सम्मान प्राप्त कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं ।लता अग्रवाल ने अपने सभी लायनेस बहनों,पदाधिकारियों,मित्रजनो और प्रेस जगत के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग के बिना इस मुकाम पर पहुँच पाना सम्भव नही था ।