लिफ्ट लेने के बहाने से रुकवाया वाहन , फिर चाकू मारकर हो गए फरार |

0
14

किशोर साहू /

बालोद / बालोद जिले के रनचिरई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फुंडा- बोरगहन के बीच धमतरी-गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर चार अज्ञात आरोपियों ने ट्रक चलाक के हाथ और पीछे गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए |  जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया, जहाँ घायल सुनील निषाद का उपचार जारी है | 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से मिली जानकारी अनुसार घायल सुनील निषाद के पिछे गर्दन और हाथ मे गहरे चोट के निशान है, जिसका उपचार किया गया है, घायल सुनील निषाद से मिली जानकारी के मुताबिक वो अपने 1109 टाटा ट्रक में पुरूर से चावल लोडकर दुर्ग जा रहा था, तभी चार अज्ञात आरोपियों ने धमतरी तेलीबांधा चौक में गुंडरदेही जाने के नाम से वाहन रुकवाया और फुण्डा गांव के पास सुनसान इलाका देख उल्टी लगने के बहाने ट्रक रुकवाया और पीड़ित के आंख में मिर्ची पाउडर डाल पिछे गर्दन में चाकू से हमला कर दिया |  इतना ही नहीं आरोपी गाड़ी की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए | वही बीच बचाव के दौरान ट्रक चालक के हाथ मे चोट भी लगी जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में किया जा रहा है | 

घटना की सूचना मिलते गुंडरदेही डीएसपी दिनेश सिन्हा गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र पहुच पीड़ित के बयान के आधार पर रनचिराई थाना में अपराध दर्ज कर मामले पर जांच कारवाही करते हुए अज्ञात चार आरोपियों की तलाश में जुट गई है |