लगने वाला है महंगी बिजली का झटका, राज्य सरकार ने बढ़ाए बिजली के दाम |

0
8


छत्तीसगढ़ में लोगों की जेब पर भार बढ़ने वाला है, लोगों को महंगी बिजली का भार उठाना पड़ सकता है  | बता दें कि सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं | इस वजह से अब सूबे में बिजली महंगी हो जाएगी | बताया जा रहा है कि वेरियेबल चार्ज में इजाफा किया गया है | बढ़ी हुई दर इसी महीने से लागू कर दी जाएगी | गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली बिल हाफ का तोहफा देने की बात कही थी | लेकिन अब दाम बढ़ने के बाद लोगों को बिजली बिल पर तगड़ा झटका लग सकता है | प्रदेश में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है फिर भी बिजली महंगी हो रही है । वहीं कई राज्य ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर भी सस्ती बिजली बेच रहे हैं ।   

बिजली के मामले में सरप्लस स्टेट कहलाने वाला छत्तीसगढ़ पहले बिजली कटौती से परेशान हो रहा था | अब लोगों को बिजली बिल का झटका लगने वाला है | बिजली बिल हाफ के दावों के बीच सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए है |   पहले उपभोक्ताओं को वेरियेबल चार्ज 1 पैसे प्रति यूनिट देना होता था, अब 13 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा । यानि की 12 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है |