Saturday, October 5, 2024
HomeSportsरोंगटे खड़ा कर देने वाला था आईपीएल का फ़ाइनल मैच , अंतिम...

रोंगटे खड़ा कर देने वाला था आईपीएल का फ़ाइनल मैच , अंतिम गेंद पर जीती मुंबई इंडियंस |

आईपीएल में सारे मैच ख़त्म हो चुके हैं |  ये डिसाइड हो चुका है कि टूर्नामेंट का विनर कौन है |  चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया |  मुबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल टूर्नामेंट जीत लिया है |  इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी बार चेन्नई से मैच नहीं हारा |  दोनों टीमें इस एक टूर्नामेंट में चौथी बार आमने-सामने थीं |  मुंबई ने पहले बैटिंग की और 149 रन बनाए |  चेन्नई जैसी टीम जब सामने हो और आप आईपीएल का फाइनल मैच खेल रहे हों तो ये स्कोर काफ़ी कम लगता है |  लेकिन मुंबई ने शानदार तरीके से इस छोटे स्कोर को डिफेंड किया और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की |  चेन्नई सुपर किंग्स 1 रन से ये मैच हार गई | 


मुंबई की जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई |  बुमराह और चाहर ने अपने कोटे के चार-चार ओवरों में 14-14 रन दिए और क्रमश: दो और एक विकेट हासिल किया |  मिशेल मैकलेनघन ने भी चार ओवरों में 24 रन दिए |   मुंबई का क्षेत्ररक्षण हालांकि अच्छा नहीं रहा. अकेले वॉटसन को ही तीन जीवनदान मिले | इससे पहले दीपक चाहर ने मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था |  उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे. उनके अलावा इमरान ताहिर (23 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर दो) ने भी अच्छी गेंदबाजी की |   

मुंबई और चेन्नई के बीच यह चौथा फाइनल था, जिसमें मुंबई तीन बार चैंम्पियन बना है | इन दोनों टीमों के बीच हमेशा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और इस बार भी यह क्रम जारी रहा | शायद यही सोचकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया |   मुंबई इंडियंस आईपीएल के एक सीजन में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है |  मौजूदा सीजन में मुंबई ने फाइनल सहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जो आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले आईपीएल 2018 सीजन में चेन्नई ने फाइनल सहित सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 मैचों में जीत दर्ज की थी |  मुंबई ने इससे पहले 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते थे और इस तरह से उसने एक साल छोड़कर खिताब जीतने का क्रम जारी रखा. उसने 2013 और 2015 के फाइनल में भी चेन्नई को हराया था |

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img