उपेन्द्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
खरसिया। शुक्रवार की शाम रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर हुए गड्ढे में ट्रेलर फंस गया जिससे लंबा जाम लग गया । खरसिया में बना नया रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्रवासियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। 90 डिग्री के मोड़ पर भारी वाहनों का मुडऩा दिक्कतों भरा होता है। वहीं क्रॉसिंग के पास ही सड़क पर बना गड्ढा मुसीबतों को बढ़ा रहा है।
शुक्रवार की शाम इस गड्ढे में ट्रेलर के फंस जाने से घंटों जाम की स्थिति बनी रही। यह रेलवे क्रॉसिंग बनने के साथ ही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। 44 डिग्री तापमान में रेलवे फाटक खुलने के इंतजार में खड़े लोग सालों से तेज तपन का दंश झेल रहे हैं। गुरुवार की दोपहर बैरियर टूट जाने की वजह से 2 घंटों से भी अधिक जाम लगा रहा। शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास हाल ही में रिपेयरिंग की गई रोड में पुन: एक ट्रेलर फंस गया। जिसकी वजह से खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, सिर्फ छोटे वाहन एवं पैदल यात्री ही आना जाना कर पा रहे है। रेलवे क्रॉसिंग के उस पार जाने वाली सड़क से नवापारा आदि बीसीयों गांव जुड़ते हैं, तो तहसील कार्यालय एवं कोर्ट आदि भी हैं। साथ ही बड़ी बसाहट भी है। यहां से प्रतिदिन लगभग दस हजार लोगों का आना जाना लगा रहता है। फिर भी इस खस्ताहाल सड़क को बनाने के लिए ना तो रेलवे प्रशासन गंभीर हो रहा है और ना ही नगर प्रशासन।