Site icon News Today Chhattisgarh

रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के लिपिक को रंगे हाथो धर दबोचा एसीबी की टीम ने |

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के लिपिक को गिरफ्तार किया है । लिपिक का नाम एम बेक बताया जा रहा है |  लिपिक रामानुज नगर बीईओ कार्यालय में पदस्थ था | एसीबी इस मामले में आरोपी लिपिक से विस्तृत पूछताछ कर रही है | 

बताया जाता है कि रामानुजनगर तहसील अंतर्गत ग्राम साल्ही के प्रधान अध्यापक सुखदेव राम नेताम किसी प्रकरण में निलंबित थे और निलंबन अवधि के वेतन व अन्य देयकों के भुगतान के लिए वे लगातार रामानुजनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चक्कर काट रहे थे । इसी दौरान लिपिक एम बैक से उनकी बात हुई | जिसके बाद  वह रिश्वत लेकर लंबित देयकों के भुगतान के लिए तैयार हो गया । आरोपी लिपिक ने सुखदेव से लगातार पैसे की मांग कर रहा था | प्रधानाध्यापक सुखदेव राम नेताम पूर्व में उन्हें 15 हजार रुपए की रिश्वत दे चुके थे |  लेकिन लिपिक द्वारा बतौर रिश्वत 10 हजार रुपए की मांगऔर कर रहा था । जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को दी और रणनीति बनाकर आरोपी लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया | 

Exit mobile version