रिश्वत लेते मुख्य कार्यपालन अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार |

0
19

शशिकांत साहू / कवर्धा | कावर्धा में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथ गिरफ्तार |  लोन पास करने के नाम पर मांगी थी रकम,20 हजार की ली थी राशि | कवर्धा कलेक्ट्रेट के जिला अंत्यावसायी विभाग का मामला,प्रभारी का नाम दीपक नामदेव |  बताया जा रहा है कि केसदा निवासी लामू बैगा दो लाख का लोन पास करवाने लम्बे समय से प्रयास कर रहा था । जिसके लिए जिला अंतव्यवसाई शाखा के अधिकारी दीपक नामदेव लोन पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग रहा था । लोन पास कराने लामू ने 20 हजार रुपए देने की बात सीईओ से कही । जिसके बाद युवक ने परेशान होकर एसीबी से इस मामले की शिकायत की | शिकायत के बाद एसीबी की 11 सदस्यी टीम ने सीईओ को 20 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । आगे टीम मामले की पूरी तफ्तीश से जांच में जुट गई है ।