दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से राशन दुकानों के जरिये गरीबों को वितरित किये जाने वाले PDS के चावल में कांच के टुकड़े पाए गए हैं । कलेक्टर को मिली शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी तो इस बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ | वही कलेक्टर ने माना है की डेढ़ माह से अगर कांच मिश्रण युक्त चावल था तो उसे नष्ट करेने के लिए उच्च अधिकारियो के जानकारी में देनी थी जो अधिकारी ने ऐसा नहीं किया । कलेक्टर अंकित आनंद ने गोदाम प्रभारी से लिखित में स्पष्टीकरण मागा है ।
बताया जाता है कि ये इतना हानिकारक है कि इसे नष्ट करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है | लेकिन वेयर हाउस के अधिकारी इसे 2 महीनों से चलनी से साफ करवा रहे थे, जिसे साफ होने के बाद राशन दुकानों को वितरित किया जाना था । खाद्य विभाग की टीम ने जब छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोडाउन क्रमांक 13 में दबिश दी तो यहां रखे 20 बोरों के चावल में कांच पाया गया । अधिकारियों के मुताबिक जहां 20 बोरे चावल कांच मिश्रित पाया गया । वहां पहले 80 बोरे चावल रखा था । खाद्य विभाग की टीम ने सभी 20 बोरों के सैंपल ले लिए हैं ।

