रायपुर से प्रयागराज के बीच 22 जून से शुरू होगी विमान सेवा , इंडिगो देगी सप्ताह में सातों दिन सेवा |

0
12

रायपुर / रायपुर से प्रयागराज के लिए विमान सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है | इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस 22 जून से शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत रायपुर से प्रयागराज के बीच दैनिक विमान सेवा का लाभ यात्रियों को मिलेगा। कंपनी की ओर से इसका किराया महज 1999 रुपए रखा गया है। साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए टिकटों की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि 22 जून से प्रयागराज  के लिए सप्ताह में सातों दिन विमान सेवा मिलेगी। क्षेत्रीय संपर्क योजना में घरेलू कनेक्टिवीटी को मजबूत करने के लिए इंडिगो की नई उड़ानें शुरू होगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि समय और पैसे की बचत होगी। कंपनी की ओर से जारी फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार, विमान प्रयागराजसे सुबह 10.05 बजे रवाना होकर रायपुर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वहीं रायपुर से 12.20 बजे रवाना होकर प्रयागराज दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी।