रायपुर मे इन्कम टैक्स की रैड ,दर्जन भर इस्पात व्यापारियों के यहाँ पहुची टीम

0
18

रायपुर में इन्कम टैक्स विभाग ने दर्जन भर उद्योगपति और दलालों के यहाँ छापेमारी की है, सभी लोहा कारोबारी है । इनमे से सात उद्योगपति और शेष दलाल बताये जा रहे है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर शाम राज्य के बाहर के आयकर अफसरों ने इन उद्योगपतियो के ठिकाने में दबिश दी । यह भी बताया जा रहा है कि पंकज इस्पात और अलायन्स ग्लोवल के ठिकानों में दो दर्जन अधिकारी जुटे है । जबकि शेष जगह लगभग एक सैकड़ा ।