रायपुर में थम नहीं रही है भ्रूण हत्या की वारदातें , खमतराई तालाब के पास शिशु भ्रूण मिलने से फैली सनसनी |   

0
8

रायपुर में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पिछले महीने भ्रूण हत्या के चार मामले सामने आये थे | दिसंबर माह में इसकी शुरुआत खमतराई थाना क्षेत्र से हुई है | खमतराई स्थित बंधवा तालाब के पास अविकसित मानव भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। 

यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र के बंधवा तालाब के पास की है जहां एक भ्रूण पाया गया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस मामले में खमतराई थाना प्रभारी आर के साहू ने बताया कि ‘पुलिस को सूचना मिली कि तालाब के पास भ्रूण पाया गया है। आस- पास के इलाके में पड़ताल की जा रही है। और आस पास के तमाम हॉस्पिटल्स से भी जानकारी ली जा रही है।