रायपुर | पुलिस ने नया रायपुर में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक कैसीनो पर दबिश देकर जुआ खेल रहे करीब 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 30 हजार रूपये नगदी समेत बडी संख्या में जुए में उपयोग होने वाले क्वाइन जब्त किये हैं । इसके अलावा 24 मोबाइल फोन,1 पावर बैंक, 5 ताश पत्ती की गड्डी और हजारों नाग जुआ खेलने वाला कॉइन जब्त किया गया है । पुलिस ने करीब 14 जुआरियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है | राजधानी में कैसिनो क्वाईन से जुआ खेलने का यह पहला मामला है |
पुलिस के मुताबिक मुख़बिर से लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि राखी थाना के कादुंल में बने कुरैशी रिसोर्ट में बडे पैमाने पर जुआ खिलाया जाता है । जिसके बाद रविवार को सायबर सेल की टीम ने राखी थाने को बिना सूचना के दबिश दी तो वहां बने कैसिनो का खुलासा हुआ । टीम ने मौके से 18 जुआरिओं को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2 लाख 30 हजार रूपये समेत 500 से ज्यादा क्वाइन और 24 नग मोबाइल बरामद किये हैं ।
आरोपियों के नाम
डीडी नगर निवासी श्याम तिवारी, भिलाई स्मृति नगर निवासी प्रदीप मोटवानी, रायपुर डीडी नगर निवासी विजय शर्मा, भिलाई सेक्टर 5 निवासी संतोष यादव, रायपुर उरला निवासी प्रकाश पांडे, दुर्ग पचरी पारा निवासी मनीष मिश्रा, रायपुर डीडी नगर निवासी दिनेश साहू, रायपुर फव्वारा चौक निवासी विशाल अख्तर, रायपुर डीडी नगर निवासी सौरभ जैन, रायपुर डीडी नगर निवासी राजा रायकवार, रायगढ़ सारंगढ़ निवासी शैलेश यादव, रायपुर गुढ़ियारी निवासी राकेश साहू, रायपुर गुढ़ियारी निवासी रूपेश सिंह, रायपुर डीडी नगर निवासी यादवेंद्र सिंह और रायपुर गुढ़ियारी निवासी सुनील कुमार।