रायपुर ,कोरिया और जांजगीर समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले , अब तक तय नहीं हुआ नाम कौन होगा रायपुर कलेक्टर |

0
13

राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद  कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है । राज्य सरकार ने जांजगीर और रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टरर्स और एसपी का तबादला आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार सरकार ने 10 आईपीएस और 18 आईएएस का तबादला आदेश जारी किया है ।  बहरहाल रायपुर में नए कलेक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है । राजधानी में कौन होगा अगला कलेक्टर, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी  । वहीं, रायपुर कलेक्टर के पद से हटाए गए बसवराजू के साथ संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग एलेक्स पॉल मेनन को बिना विभाग के मंत्रालय में पदस्थ किया गया है । कलेक्टरों और एसपी कांफ्रेस के बाद देर रात राज्य सरकार नेजारी लिस्ट में कई  तबादला सूची में जिन अफसरों को इधर से अधर किया गया हैं उनके नाम इस प्रकार है  

कई जिलों SP के तबादले 

साथ ही एसपी की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गयी है । जारी लिस्ट में कई जिलों के एसपी को इधर से उधर किया गया है । SP के ट्रांसफर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा, सुकमा, बीजापुर के कप्तान बदलें |  तबादला सूची में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम इस प्रकार है।