Site icon News Today Chhattisgarh

रायगढ़ में नन्हे खिलाडिय़ों के लिए आज से शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर ,सहयोग टीम ने आगे आकर की पहल, खिलाडिय़ो में खुशी की लहर |


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

रायगढ़।  रायगढ़ स्टेडियम में नन्हें व युवा क्रिकेट खिलाडिय़ो के खेल प्रदर्शन को बढावा देने के साथ-साथ उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए सहयोग टीम ने आगे आकर साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर में अपनी भागीदारी निभाई है। जिले में पहली बार कोई सामाजिक संगठन इस प्रकार खेल गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाने के साथ-साथ खिलाडिय़ो को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आया है । नवगठित सहयोग टीम की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का दायित्व प्रसिद्ध कोच व खिलाड़ी मुकेश चटर्जी को सौंपा है और उनके नेतृत्व में आज से शुरू क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आगामी 26 जून तक चलेगा, जिसमें 80 से अधिक क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट की बारीकियों को न केवल सीखेंगे बल्कि आने वाले समय में रायगढ़ का नाम प्रदेश ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे ।


स्थानीय स्टेडियम में शुरू किए गए क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में सहयोग टीम की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल का कहना था कि उनकी व उनकी टीम की यह सोच है जिले के खिलाडिय़ो को होने वाली परेशानी को दूर करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर प्रशिक्षण मिले ताकि वे अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करे । उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट खिलाडिय़ो के लिए उन्हें जो भी सहयोग करना पड़े वे पीछे नही हटेंगी । वहीं खेल प्रशिक्षक मुकेश चटर्जी ने भी इस बात को माना कि इस बार प्रशासनिक पहल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की नही हुई और ऐसे में सहयोग टीम ने आगे आकर नन्हें क्रिकेट खिलाडिय़ो को प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया है वह वाकई काबिले तारीफ है । उनका कहना है कि साप्ताह भर तक चलने वाले इस शिविर में स्कूली तथा हाईस्कूल के वे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में रहते हैं और कई बार उन्हें छोटी-छोटी कमियो के चलते खेल से वंचित हो जाना पड़ता था पर सामाजिक संस्था के आगे आने से उन्हें बेहतर माहौल मिलेगा । आज के इस प्रशिक्षण शिविर में पूनम त्रिपाठी, मीना अग्रवाल, आरती अग्रवाल, हनी, राहुल के साथ-साथ अन्य सहयोगी शामिल थे । प्रशिक्षण शिविर का आभार प्रदर्शन मीना अग्रवाल ने किया ।

Exit mobile version