उपेन्द्र डनसेना [Edited By: शशिकांत साहू]
रायगढ़। सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर कल कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली, चौकी जूटमिल स्टाफ के साथ संदेही महिला के घर पर रेड कार्यवाही किया गया । महिला के घर पर एक युवक व महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिले तथा मकान मालकिन कमरे के बाहर निगरानी कर रही थी । तीनों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में पीटा एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
सीएसपी रायगढ़ को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना अन्तर्गत निवासरत महिला जिसके विरूध पूर्व में भी पीटा एक्ट की कार्यवाही की गई है, कुछ दिनों से अपने घर में महिलाओं से देह व्यापार करा रही है । इस सूचना पर कार्यवाही के लिये सीएसपी श्री ठाकुर ने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय, जूटमिल चौकी प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व कोतवाली स्टाफ की एक टीम तैयार किये जिसके बाद एक प्वाइंटर नियुक्त कर कार्यवाही की समझाइस देकर उसे संदेही महिला के घर रवाना किया गया और पुलिस टीम दुर खडे होकर कर प्वाटइंटर के संकेत का इंतजार रही थी कि प्वांइटर द्वारा संकेत दिये जाने पर पुलिस टीम महिला के घर पर दबिश दिये । जहां कमरे के बाहर मकान मालकिन निगरानी करते मिली तथा कमरे अंदर एक महिला उम्र 35 वर्ष, कैलाश जैन पिता पवन जैन उम्र 24 वर्ष निवासी इंदौर आपत्तिजनक अवस्था में मिले । तीनो व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लिये जाने पर मकान मालकिन के पास से प्वाइंटर द्वारा दिये गये रूपये, 02 नग मोबाईल व आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।
