TMC नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को चिढ़ाने के लिए लोगो ने जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया है | दीदी जहाँ भी जाती है लोग जोरशोर से जय श्री राम का नारा लगाते है | नारे के स्वर कानो में पड़ते ही ममता बैनर्जी इतनी भड़क जाती है कि नारा लगाने वालो को वो कभी पुलिस की धौस देती है , तो कभी पश्चिम बंगाल से खदेड़ने की धमकी | दिलचस्प बात यह है कि नारा लगाने वालो के सामने ममता बैनर्जी की चेतावनी का कोई असर नहीं होता | देखिये तड़कती भड़कती ममता बैनर्जी को |