Site icon News Today Chhattisgarh

राज्य सरकार सभी मामलों की SIT जांच करवा ले इससे हमें कोई मुश्किल नहीं है – बीजेपी |

अंतागढ़ टेपकांड मामले की SIT जांच के आदेश को लेकर बीजेपी ने कहा कि राज्य सरकार सभी मामलों की SIT जांच करवा ले इससे हमें कोई मुश्किल नहीं है |   सरकार बदले की राजनीति कर रही है ,  मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए सरकार SIT – SIT  खेल रही है |   ऐसा कर कांग्रेस अपने असल मुद्दे से भटक रही है |  बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया |  सरकार ना तो न बिजली बिल हाफ किया और ना ही पूर्ण कर्जमाफी  |  सरकार की प्राथमिकता क्या है यह स्पष्ट नहीं है |  सरकार एसआईटी के नाम पर बहुत बड़ा षड्यंत्र कर रही है |  जांच के पहले सर्टिफिकेट बाट रही है |  यह पहले दिन से ही स्पष्ट हो गया  है कि  सरकार की कार्यशैली जनता के लिए नहीं है | 

        बीजेपी  के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस शासन द्वारा आज के अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन को आपत्तिजनक कहा है । कौशिक ने कहा कि विज्ञापन में ‘लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली जैसी भाषा घोर आपत्तिजनक है । कौशिक के मुताबिक स्मार्ट कार्ड से इलाज़ बंद होना, आयुष्मान योजना को लागू करने से मना करने से प्रदेश को फिर से पंद्रह-बीस वर्ष पुराने समय में धकेलने की कोशिश की जा रही है । शासन की इस मंशा की निंदा की जानी चाहिए । उन्होंने  कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा, जल-जंगल-ज़मीन के मालिकों को न्याय दिलाना, और जनता के प्रति शासन प्रशासन को संवेदनशील बनाने आदि का काम केवल भूपेश बघेल कर सकते हैं। ऐसा अहंकार ही कांग्रेस और बघेल के पतन का कारण होगा । उन्हें अपनी इस टिटहरी मानसिकता से मुक्त होना चाहिए कि यही प्रदेश का उद्धार करने वाले हैं | कौशिक के मुताबिक लोकतंत्र में हार-जीत लगा रहता है लेकिन इस तरह का दंभ और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए । अगर बघेल में जऱा भी नैतिकता होती तो वे प्रदेश की जनता और खासकर किसानों को ठगने के लिए हाथ जोड़ कर माफी मांगते ।

Exit mobile version