राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें की घोषित , बिजली दर में कटौती, 10 से 2 प्रतिशत तक देना होगा कम |

0
13

       छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी है |  विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने आज वर्ष 2019-20 के लिए नई विद्युत दरों की घोषणा की |  इसमें विद्युत खपत के हिसाब से 10 से 2 प्रतिशत तक की कमी की गई है | 
       जारी की गई नई घरेलू विद्युत दरों में 0 से 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.76 से 3.40 रुपए,101 से 200 यूनिट तक 3.80 रुपए से 3.60 रुपए, 201 से 400 यूनिट तक प्रति यूनिट 5.30 से 4.90 रुपए, 401 से 600 यूनिट तक प्रति यूनिट 5.30 से 5.50 रुपए और 601 यूनिट से अधिक खपत होने पर प्रति यूनिट 7.35 से 7.30 रुपए तय किया है |  लघु उद्योग इकाईयों के विस्तार को प्रोत्साहित करने के लिए कनेक्टेड लोड की सीमा 15 हॉर्स पॉवर को बढ़ाकर 25 हॉर्स पॉवर किया गया है | 

        इस लिहाज से घरेलू उपभोक्ता के लिए बिजली की वास्तविक दरों में अलग-अलग स्तरों पर कमी की गई है |  जिसमें 100 यूनिट पर 10 प्रतिशत की कमी, 200 से 400 यूनिट तक 7 प्रतिशत, 500 यूनिट पर 5 प्रतिशत, 600 से 700 यूनिट पर 3 प्रतिशत, 800 से 1000 यूनिट तक 2 प्रतिशत की कमी की गई है | इसके अलावा कृषि पंपों के लिए विद्युत दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की कमी करते हुए प्रचलित दर 4.70 रुपए से 4.40 प्रति यूनिट कर दिया गया है |  इसके अलावा कृषि पंप कनेक्शन पर वर्तमान में प्रभावशील पॉवर फैक्टर अधिभार को समाप्त कर दिया गया है |