रघुनंदन पण्डा /
भिलाई / दीक्षांत परेड किसी भी बल सदस्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है ।भिलाई में आयोजित केन्दीय औधोगिक सुरक्षा बल में प्रथम बेच राज्यस्थान पुलिस के दीक्षांत परेड सम्पन्न हुआ । पासिंग आउट के मुख्य अथिति राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने प्रशिक्षनार्थियो द्वारा आकर्षक परेड का निरीक्षन किया । और 10 टुकड़ी से सजी परेड का सलामी ली । पासिंग आउट परेड में इन 912 आरक्षकों को 36 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण में भारतीय संविधान पुलिस, सगठन एव लोक व्यवस्था भारतीय दंड प्रक्रिया सहिता , पुलिस कार्य प्रणाली , कंप्यूटर के अतिरिक्त विभिन्न विषयों जैसे फील्ड क्राफ्ट , यू एसी तथा विभिन्न आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया । और एक अच्छे नागरिक देश व समाज सेवा के लिये शपथ दिलाई गई ।
दीक्षांत परेड के मुख्य आतिथि पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस ने अपने उदबोधन मे कहा कि राष्ट्र की बदलती परिस्थितियों व जरूरतों के अनुसार स्वयं को तैयार रखने का आव्हान किया । साथ ही साथ अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी ,निष्पक्षता, एव लगन के साथ करने का संदेश दिया ।
भूपेंद्र सिंह ने विभिन्न विषयों में सर्वश्रेठ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आरक्षकों को ट्राफी व सर्टिफिकेटेसे सम्मानित किया । इस अवसर पर सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के उपमहानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार के अलावा सीआईएसएफ अधिकारी व राजस्थान पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |