दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस पर जमकर बरसे कहा राफेल खरीद लिए होते तो हमें पाकिस्तान नहीं जाना पड़ता | देश की धरती से ही हम उनका विनाश कर देते |

0
9

पहले चरण के मतदान के साथ ही दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार तेज हो गया है | केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला पहुंचे जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया | सभा को संबोधित करने से पहले राजनाथ सिंह ने इस दौरान नक्सल ब्लास्ट में शहीद दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी | राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बस्तर में हुए हमले में विधायक भीमा मंडावी और जवानों की शहादत से क्या गुजरा बता नहीं सकता | मैं उन लोगों को नहीं छोडूंगा | उन्होंने कहा लोकतांत्रिक से परिवर्तन लाया जाता है, बंदूक से परिवर्तन नहीं होता |  उन्होंने कहा कि नक्सलियों की कमर टूट चुकी है  |  मौजूदा राज्य सरकार पर राजनाथ सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कर्ज, बिजली बिल, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार पर जनता से सवाल  पूछा और शराब की बिक्री पर सरकार पर तंज कसा |  उन्होंने कहा मौजूदा मुख्यमंत्री को हमने साथ देने का वादा किया है | अभी सरकार का ये रवैय्या है  | आगे-आगे देखो होता है क्या | मैंने मौजूदा मुख्यमंत्री को कहा है कि केंद्र सरकार साथ खड़ी है |  हर पल हर समय हम तैयार हैं | 

 इस दौरान कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला | उन्होंने कहा कि फ्रांस की सरकार से राफेल खरीदा गया जिसे लेकर कांग्रेस हल्ला कर रही है | यही काम कांग्रेस कर लेती तो हमें पाकिस्तान नहीं जाना पड़ता |  देश की धरती से ही हम उनका विनाश कर देते | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल विमान सौदे में घोटाले के आरोप पर राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले को कड़ी सजा मिले | आखिर प्रधानमंत्री मोदी किसे कमा कर देंगे , किसके लिए घोटाला करेंगे |  मोदी जी देश के लिए जीते हैं |   इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पनडुब्बी घोटाला, 2जी घोटाला जैसे कई घोटाला कांग्रेस ने किया  |  कांग्रेस के नेता जेल की हवा तक खा रहे हैं, ये आरोप लगाते हैं |  देश में आतंकी हमले का हमने सावधानी से जवाब दिया |  उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है घोषणा पत्र में राजद्रोह का कानून भंग करेगी, राष्ट्रद्रोह को क्या माफ करना चाहिए |  हमारी सरकार आएगी तो कानून खत्म नहीं होगा |   

राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी कहते थे- दोस्त बदल जाना चाहिए, पड़ोसी न बदलने देंगे |  हमने हमला किया तो पाकिस्तान पर आंच नहीं आने दिया |  हमने आतंकी ठिकानों को ही फोकस किया |  कांग्रेस इसका सबूत मांगती है |  मारे नहीं जाते तो पाकिस्तान परेशान क्यों नहीं होता |  राजनाथ ने कहा इंदिरा जी ने जब पाकिस्तान को धूल चटाया तो अटल जी ने संसद में प्रशंसा की उस समय जवाब देने के लिए इंदिरा जी की प्रशंसा हो सकती है तो मोदी जी की क्यों नहीं | उन्होंने कहा  हम देश की जनता में भय लाकर सरकार नहीं बनाएंगे |  हम देश की जनता का विश्वास जीतकर सरकार बनाएंगे | राजनाथ ने कहा कि  भारत देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा |  दुनिया में तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही है |  दुनिया में ये धारणा थी कि भारत पिछड़ा हुआ देश है |  लेकिन अब ये धारणा 2014 के बाद बदल चुकी है | उन्होंने कहा कि यह मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद संभव हुआ है |  दुनियां के टॉप 10 देश मे 2014 के पहले 9वां स्थान था अब 2014 के बाद है भारत 6वें स्थान पर है, कुछ समय बाद भारत 5वें स्थान पर होगा |  आने वाले समय में भारत रूस, अमेरिका को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर होगा | राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस की सरकार थी तब 2008 से 2014 तक 25 लाख मकान बनवाये |   50 माह में मोदी की सरकार ने एक करोड़ 20 लाख मकान बनवाकर गरीबों को दिए |  स्वच्छता में भारत 40 से 60 फीसदी तक बढ़ा |