रायपुर / राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी वार्ड के गंज मंडी स्थित सब्जी बाजार में नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 02 स्वास्थ्य विभाग अमले ने औचक निरीक्षण किया | निगम की टीम ने करीब 80 किलोग्राम सड़े-गले फल व सब्जियां जब्त की। इसमें आम, टमाटर, पपीता, आलू, भिंडी आदि शामिल हैं | जोन 2 कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि सड़े गले फलों की शिकायत मिली थी | जिसके आधार पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने निगम जोन-2 स्वास्थ्य विभाग अमला गंज मंडी सब्जी बाजार पहुंचा | इसके बाद सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान गंज मंडी सब्जी बाजार की लगभग 40 फल सब्जी दुकानों के फलों व सब्जियों की निरीक्षण कर जांच की गई।
जब्त सड़े-गले फलों व सब्जियों को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु तत्काल विनष्ट कर दिया गया। इस प्रकार आकस्मिक जांच निरीक्षण अभियान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आगे भी जारी रहेगा।
