कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झगराखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव कोड़ा में युवती को उसके घर से पहले अगवा किया गया फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया | जब युवती ने इसका विरोध किया तो इन दरिंदों द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई और फिर इन लोगों ने अपना अपराध छुपाने की नियत से युवती को निर्वस्त्र कर उसके ही कपड़े से फांसी का फंदा लगाकर पेड़ पर टांग दिया और भाग गए। फंदा कमजोर होने से वह नीचे गिर पड़ी और किसी तरह अपनी जान बचाई।
युवती अर्ध बेहोशी में भाग निकली और पास के गाँव पहुँची। जहाँ शुरु में उसे ग्रामीणों ने विक्षिप्त समझा और कुछ देर बाद जब माजरा समझ आया तो ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित कर उसके परिजनों को सूचना दी। युवती के लापता होने से हलाकान परिजन सूचना मिलते ही युवती के पास पहुँचे और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। वहीं दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईजी सरगुजा केसी अग्रवाल ने पूरे मसले की जानकारी लेकर दो टूक कहा कि “आरोपियों का कृत्य बेहद गंभीर है, विवेचना में कोई ऐसी त्रुटि ना हो कि बच्ची को न्याय ना मिले और आरोपीगण सजा से बच जाएँ” |

दरअसल विनोद उराँव और सूरज पनिका दोनों दोस्त है। विनोद उराँव पूर्व
में भी युवती से छेड़खानी के आरोप में गिरफ़्तार हुआ था। चार महिने जेल में रहने
के बाद जमानत पर रिहा हुआ था। जेल में जाने के बाद से आरोपी युवती से बदला लेने की
आग में जल रहा था। जमानत पर रिहा होने के बाद ही आरोपी अपने दोस्त सूरज पनिका के
साथ युवती के घर पहुंचा और उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर
दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
