यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर सर्वदलीय मंच ने खोला मोर्चा , रेलवे स्टेशन के बाहर किया धरना प्रदर्शन |

0
10

उपेंद्र डनसेना रायगढ़. [Edited By: शशिकांत साहू] 

दक्षिण पूर्व रेलवे के बिलासपुर से लेकर झारसुगडा तक रेल मार्ग में लगातार पैसेंजर ट्रेनों से लेकर अन्य लंबी दूरी गाडियों की लेटलतीफी तथा निरस्त होनें को लेकर आज सर्व दलीय मंच ने रेलवे स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और ट्रेनों की लेटलतीफा तथा पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव पर एक निश्चित समय अवधि यात्रियों को बताने की मांग की । 

पैसेंजर ट्रेनों से लेकर अन्य लंबी दूरी गाडियों की लेटलतीफी के रेल यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस मामले को लेकर आज धरना प्रदर्शन में आक्रोशित युवा संकल्प के कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन द्वारा रोजाना यात्रियों को परेशान किए जाने को लेकर भी आडे हाथों लिया ।

   लंबे समय से दक्षिण पूर्व रेलवे के बिलासपुर जोर के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से भी अधिक ट्रेनें जिनमें अधिकतर पैसेंजर गाडिय़ां होती है उसको निरस्त किया जाता रहा है । इतना ही नही लंबी दूरी की गाडिय़ों को भी समय-समय पर पैसेंजर बनाकर एक्सप्रेस ट्रेनों का भाडा वसूला जा रहा था । रेल प्रशासन के इस रवैये से परेशान इन लोगों ने मोर्चा खोलते हुए जल्द ही रेल यातायात सुधारने की मांग की ताकि रोजाना परेशान होनें वाले यात्रियों को इससे निजात मिल सके । युवा संकल्प के प्रमुख कौशल गोस्वामी ने बताया कि अधिकारियों की मनमानी के चलते बीते कई दिनों से पैसेंजर टे्रनों को बिना जानकारी के रद्द कर दिया जाता है |  जिससे आम यात्री परेशान है । जानकारी के अभाव में लगातार यात्री अपने अन्य कामों से बाहर भी नही जा पा रहे हैं |  ऐसे में उनकी मांग है कि रेल प्रशासन रायगढ़ व बिलासपुर के बीच कोई ट्रेन चलाकर ऐसी व्यवस्था करे जिससे यात्रियों को सुविधा मिले । साथ ही साथ रेल यातायात भी सही ढंग से संचालित हो ।