
जशपुर\ प्रेम प्रकाश शर्मा
छत्तीसगढ़ में मानूसन ने लोगो पर सर्पदंश का कहर बरपाया हुआ है । सर्पदंश की वजह से होने वाली मौतो का एक महत्वपूर्ण कारण अस्पतालों में एंटीवेनम का ना होना भी है । हालांकि राज्य में सिर्फ मानसून के चार माह सालाना औसतन ५०० लोग सर्पदंश से मारे जाते है । देश में शायद ही ऐसा कोई इलाका हो जहाँ सर्पदंश से होने वाली मौते इतनी अधिक हो । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नागलोक के नाम से चर्चित पत्थलगांव में आज जहरीले सांप के डस लेने से स्कूली छात्र सोमेश (15 वर्ष) व उसकी चार वर्षीय बहन की मौत हो गई |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीप ग्राम इंजको निवासी दोनों मृतक बीती रात खाना खाने के बाद घर के कमरे में जमीन पर सोये थे | इस दौरान जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया था | काफी देर बाद इन पीड़ितों ने घटना के संबंध में अपने पिता उदयराम को जानकारी दी थी | जिसके बाद इन सर्पदंश पीड़ितों को उपचार के लिए यंहा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था | वही इलाके के मेडिकल अधिकारी डा.जेम्स मिंज ने बताया कि सर्पदंश पीड़ित इन मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल लाने में काफी विलंब हो जाने से दोनों को ही नहीं बचाया जा सका |