Site icon News Today Chhattisgarh

मौलिक , बौद्धिक और व्याकरणिक रूप से विक्षिप्त है पाकिस्तानी : अदनान सामी | 

एंटरटेनमेंट डेस्क / गायक संगीतकार अदनान सामी ने फिर से पाकिस्तानियों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वे मौलिक , बौद्धिक और व्याकरणिक रूप से विक्षिप्त हैं |  एक ट्विटर यूजर ने अदनान से पूछा कि क्यों अधिकतर पाकिस्तानी इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी कहकर बुलाते हैं? इसके जवाब में गायक ने कहा, “क्योंकि वे व्याकरणिक, मौलिक और बौद्धिक रूप से विक्षिप्त हैं | ” एक दूसरे ट्वीट में सामी ने लिखा, “और वे ऐतिहासिक दृष्टि से भी विक्षिप्त हैं!” हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अदनान ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कहा है. सामी को अकसर ही उनकी राष्ट्रीयता को लेकर ट्रोल किया जाता है. अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ है, पाकिस्तानी मूल के अदनान पहले एक कनाडाई नागरिक थे, साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई | 

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के बाद सोशल मीडिया पर सामी निशाना बने | जिसका करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी खुद अपनी जिंदगी से परेशान हैं.” उन्होंने यह भी कहा था कि वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हैं जिसने युद्ध को भड़काया है, लोकतंत्र और पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता को बर्बाद किया है |   

आलम ये है कि अगर अदनान की बातों का झुकाव थोड़ा सा भी पाकिस्तान की तरफ हो जाता है तो भारतीय उन्हें ट्रोल करने लगते हैं और यदि वह भारत के पक्ष में बोलने लगें तो पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं | पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोल्स पर कहा, “मैं इन सब से आगे बढ़ चुका हूं, तब से वे मेरे ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं |   

Exit mobile version