छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग के मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आवंटित विभागों में से विधि एवं विधायी कार्य विभाग से संबंधित अत्यावश्यक नस्तियों संबंधी प्रभार को राज्य के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है । हालांकि इस दौरान भी रविन्द्र चौबे मंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके पास विधि एवं विधायी कार्य विभाग विभाग का प्रभार नहीं होगा |
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार पर उत्तरप्रदेश गए जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत खराब हो गई । जिसके चलते उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में चल रहा है । इसके चलते विधि एवं विधायी कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रुप से खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर को दी गई हैं।