मेला से वापस लौट रहे ग्रामीणों की बोलेरो को नक्सलियों ने विस्फोट से उड़ाई थी , अब अपनी गलती मानते हुए मांगी माफी |

0
6

नक्सली पहले घटना को अंजाम देते है फिर उसके बाद माफी मांगते हैं | बस्तर में कई दफा ऐसी घटना हुई और नक्सली माफीनामा जारी करते माफ़ी मांग लेते है  | इसके बाद फिर से वही घटना को अंजाम देते है | ऐसे एक घटना का नक्सलियों ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है | जिससे नक्सलियों का दोहरा चरित्र उजागर होता |  दरअसल  दक्षिण बस्तर के नैमेड और कोंडापल्ली के बीच 20 मार्च की रात नक्सलियों ने एक बोलेरो को बारूदी विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की थी |  जिससे वाहन में सवार 9 ग्रामीण घायल हो गए थे | 


बिना हस्ताक्षर के नक्सलियों की पश्चिमी बस्तर डिविजनल कमेटीएवम भैरमगढ़ एरिया कमेटी के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 20 मार्च की घटना में उनके पीएलजीए के लड़ाकों से गलती हुई थी | पुलिस वाहन समझ कर विस्फोट किया था लेकिन वह दूसरी वाहन निकली इसी कारण इस घटना में 9 ग्रामीणों को मामूली चोट पहुँची,इससे जनता के बीच गलत संदेश गया है |  इसका दुख है नक्सलियों ने दोबारा इस तरह की गलती नही होने का आश्वासन देते माफी मांगी है | 


गौरतलब है की 20 मार्च को  नक्सलियों ने यात्रियों से लदी एक बोलेरो को विस्फोट कर उड़ा दिया था इस घटना में दो गर्भवती महिलाओं एक नाबालिक लड़की सहित 9 ग्रामीण घायल हुए थे  | बोलेरो में सवार होकर यह ग्रामीण दंतेवाड़ा फागुन मंडई में शामिल होकर लौट रहे थे | जगदलपुर मार्ग के नेमेड थाना क्षेत्र के पेद्दाकोडेपाल के पास नक्सलियों ने बलेरो को विस्फोट कर उड़ा दिया | विस्फोट से घटनास्थल पर 2 फीट का गड्ढा बन गया था | घटना में  राजाराम आलम निवासी काडेर,धनीराम करसा निवासी नैमेड, सिनी आलम निवासी काडेर,गीतांजलि अवलम निवासी काडेर,तुलसी अवलम निवासी काडेर,मंगली अवलम निवासी काडेर,अंकित(5 वर्ष)अवलम निवासी काडेर,निकिता अवलम निवासी काडेर, और गुट्टा निवासी काडेर घायल हो गये थे  ।