मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात |

0
10

नई दिल्ली / नीति आयोग की बैठक से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उनसे छत्तीसगढ़ के 70 लाख आदिवासियों और 58 लाख गरीब परिवारों से जुड़े लंबित विषयों के शीघ्र निराकरण का आग्रह किया । सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी | सीएम ने प्रधानमंत्री के लिए चांपा में बना कोसा का शाल भी ले गए थे। प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट करने के बाद उन्होंने शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान फसल बीमा योजना में सुधार लाने , फूड सब्सिडी , महात्मा गांधी नरेगा में आवटंन की समस्या , स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ,गोबर-धन योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) , स्टैंड-अप इंडिया योजना , पर भी अपनी बात कही ।