लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है | 48 साल बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है | नेहरू और इंदिरा के बाद ऐसी जीत पाने वाले नरेंद्र मोदी पहले गैर कांग्रेसी है | आखरी बार इंदिरा गांधी को ऐसा बहुमत मिला था | जीत के बाद मोदी ने कहा कि काम करने में गलतियां हो जाती है पर बदनीयत और बद इरादे से कुछ नहीं करूँगा | उन्होंने कहा कि अपने लिए कुछ नहीं करूँगा | जो करूँगा सिर्फ देश के लिए करूँगा | नरेंद्र मोदी ने कहा मेरे समय का पल पल और मेरे शरीर का कण-कण मेरे देश के लिए होगा | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है |
इधर छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से बीजेपी के खाते में 9 और कांग्रेस को दो सीट मिला है । हालांकि बीजेपी को पिछली बार से एक सीट का नुकसान हुआ है | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनादेश को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया है | उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की । उन्हें भी मैं बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि ये चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा गया और जनता ने इसे स्वीकार किया | इसमें बीजेपी को जनादेश मिला । हम जनता के इस फैसले को स्वीकार करते है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है कि जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है । मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं । साथ ही उन्होंने लिखा है कि मैं इन चुनावों में अथक परिश्रम करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त करता हूं ।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है । मैं प्रदेश के सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं । आप सभी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान करें ऐसी कामना करता हूं ।