मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में झंडा फहराया |

0
10

शशिकांत साहू / रायपुर |  आज भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है | इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस की सुबह सबसे पहले राजीव भवन में झंडा फहराया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहाँ मौजूद सभी कार्यकर्ताओं वो समस्त प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी | जिसके बाद मुख्यमंत्री रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया  |  ध्वजारोहण के बाद पुलिस मैदान में भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली |  


        भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत अपनी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में की |  उन्होंने सबसे पहले प्रदेश के उन विभूतियों को नमन किया जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाई है |  बघेल ने इस दौरान सरकार की अब तक उपलब्धियों का बखान किया |  साथ ही उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं बताई |  बघेल ने कहा कि सरकार सबसे पहली प्राथमिकता है गांव-गरीब और किसान है |  हमने जो नारा दिया है, छत्तीसगढ़ के 4 चिन्हारी,”  नरवा-गरुआ, घुरवा-बारी येला बचाना हे संगवानी ” |  को सूत्र वाक्य मानकर हमने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता में रखा है |  ग्राम स्वराज से छत्तीसगढ़ और भारत को हम समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है |  उन्होंने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं किसानों को 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य दिया है । पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों का अल्पकालीन समर्थन मूल्य दिया है । तेंदूपत्ता का प्रतिशत बड़ा कर चार हजार रुपये दिया है ।उन्होंने कहा कि  टाटा की ली गई जमीन को 17 सौ किसानों को 42 सौ एकड़ जमीन दी है । शहरों में भूखंड की रजिस्ट्री खो गई थी उसे भी हमने शुरुवात की है । जो अपेक्षाएं लोगों की हमसे थी उसे हम पूरी कर रहे है । भूपेश बघेल ने कहा कि  चिटफंड पीड़ितों को भी राहत देने के लिए दर्ज एफआईआर वापस लेने की घोषणा की है |  साथ ही तय किया है कि एजेंटों को नहीं बल्कि संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी |  वहीं सीएम ने लोकसभा के चुनाव के विषय पर कहा कि लोक सभा चुनाव सामने है और जैसे विधानसभा के चुनाव में हमारे नेता और कार्यकर्ता ने काम किया है वैसे ही लोकसभा में भी काम करेंगे ।

https://www.youtube.com/watch?v=PorUXtCyRCk&feature=youtu.be