Site icon News Today Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा एलान 54 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती |

शशिकांत साहू /रायपुर |

  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के नवाज़ शरीफ़ अभी जेल में है, पर छत्तीसगढ़ के नवाज़ शरीफ अभी भी खुले में घूम रहे हैं । अभी तो फ़ाइल से थोड़ी धूल हटाई तो इतना तिलमिलाए, अभी तो और फ़ाइलें खुलेंगी । बघेल ने इन बयानों से अपने विरोधियों की ओर यह साफ इशारा कर दिया है कि जहां, जिसने भी गड़बड़ी की है उन्हें वे छोड़ने वाले नहीं है  |  यही वजह है कि बघेल पूर्व सरकार में हुए तमाम गड़बड़ियों की जांच करा रहे हैं  | भूपेश बघेल  आज मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में  NSUI के कार्यक्रम में शामिल हुए थे | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा एलान करते हुए कहा NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज सभी राजनीतिक प्रकरण वापस लिए जाएंगे ।  उन्होंने NSUI कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ का संगठन में पूरे हिन्दुस्तान में मजबूत संगठन है । वो तो छत्तीसगढ़ में कुछ लोग आए थे गड़बड़ करने, उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया | 

      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम, नान के बाद अब पनामा पर किसी के नाम लिए बैगेर  एक लाइन में छत्तीसगढ़ में पनामाकांड को लेकर जुड़े लोगों की ओर सीधा और साफ इशारा कर दिया है |  यह उन लोगों पर सीधा अटैक था जिनका नाम पनामा पेपर होने को लेकर खूब विवादों में रहा  हैं | आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर में होने के आरोप लगते हैं |  इस मामले को कांग्रेस चुनाव में जोर-शोर से उठाती रही है |  दरअसल विदेशों में बैंक खाते होने की खबर को लेकर अभिषेक सिंह खूब विवादों में रहे हैं  | वहींं पनामा पेपर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम भी उछला था |  जिस समय नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर में आया था वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे |  नवाज के खिलाफ कोर्ट में गया |  पाकिस्तान में कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बर्खास्त कर दिया था |  इसे आधार बनाकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तत्कालीन रमन सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती रही और पिता-पुत्र के के खिलाफ की कार्रवाई की मांग भी | 

        भूपेश बघेल ने कहा कि हमें बेहतर भारत के लिए काम करना है । लक्ष्य तय करके हमें जीत हासिल करनी होगी । उन्होंने कहा कि हम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने प्रोफ़ेसर की नियुक्ति कर रहे हैं, अभी शिक्षकों की भी भर्ती करेंगे । रोज़गार केवल सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि उद्योग-धंधे भी हैं । उन्होंने कहा कि जिसमें टैलेंट है, उसे छत्तीसगढ़ में जगह मिलेगी । उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ डेढ़ महीने हुए है, हमलोगों के किसानों की कर्जमाफी की, समर्थन मूल्य बढ़ाया, अभी तो अभी बहुत कुछ करना है । शिक्षक के 54 हज़ार पद  खाली हैं, उन्हें भरना है, शिक्षा कर्मियों के काम करना है । भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार हर ब्लाक में लोगों के रोजगार के लिए  फूड प्रोसोसिंग यूनिट को लगाएंगे ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके । मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमारे संघर्षों को देखते रहे, उन्हें विश्वास था कि छत्तीसगढ़ में हम जीतेंगे ।

Exit mobile version