Site icon News Today Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट – बदला है छत्तीसगढ़ , अब बदलेंगे पूरा देश |

रायपुर / पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव के दौरान परिवर्तन की आंधी ऐसी चली कि 15 वर्षों से प्रदेश में शासन कर रही भाजपा सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ा । अब लोकसभा चुनाव का दौर आ गया है और फिर परिवर्तन की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है | वे केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को एक ट्विट करते हुए कहा कि ‘मेहनत करना मेरा काम है, फैसला करना आपका काम है’। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नया ट्वीट कई मायनों में काफी कुछ संदेश दे रहा है। उन्होंने ट्विट में एक कविता लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘नवा छग’ गढ़ना मेरा काम है, साथ देना आपका निर्णय है। राज्य में बदलाव आया है और अब कांग्रेस पूरे देश में बदलाव लाएगी।  

राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस पार्टी में अब नई ऊर्जा आई है। पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई है और कांग्रेस नेता राज्य की सभी लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। राज्य में सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है और पूरी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा जता रही है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि कामयाबी किसके हाथ लगती है | फ़िलहाल दोनों ही पार्टी चुनाव अभियान में जोरशोर से जुट गई है |  

Exit mobile version