मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजेपी पर तीखा हमला – कहा “लक्ष्य वो तय करते हैं, हासिल हम करते हैं” ।

0
10

  लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं । आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस भवन में शनिवार को चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक हुई |  बैठक में चुनावी प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति तैयार की गई, जिसमें घर-घर प्रचार, एक पन्ने का पॉम्पलेट वितरण और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार आदि प्रमुख रूप से शामिल है | बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा समेत तमाम आला नेता उपस्थित थे | 

           मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक के बाद बीजेपी पर चुटकी लेते हुए  हुए कहा कि ”  लक्ष्य वो तय करते हैं, उसे हासिल हम करते हैं “। उन्होंने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मिशन 65 प्लस की बात बीजेपी ने कही थी, लेकिन 68 सीटें हमने जीती । वहीं अब फिर से रमन सिंह ने 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, लेकिन उसे हासिल कांग्रेस करेगी ।  इस बार भी लोकसभा में विधानसभा चुनाव की तरह ही ज्यादा से ज्यादा सीटों में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में लोकसभा की तैयारी सामने है उस हिसाब से हम लोग रननीति बनाने के लिये ये पहली बैठक हुई है ।