मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल पंचतत्व में विलीन हो गयी । उनका अंतिम संस्कार कर्म मुक्ति धाम उम्दा रोड भिलाई 3 में किया गया । भूपेश बघेल ने मां का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया । उन्होंने ही मां को मुखाग्नि दी । इस मौके पर सैलाब सा भिलाई में उमड़ पड़ा था ।भिलाई में आज मानों पूरा छत्तीसगढ़ उमड़ पड़ा था, ना सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि आमलोग और ब्यूरोक्रेट भी काफी संख्या में भिलाई पहुंचे थे, जो साथ-साथ मुक्तिधाम तक पहुंचे ।इससे पहले भिलाई-3 स्थित आवास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां की अंतिम यात्रा निकली |
इस मौके पर मंत्रीमंडल के सभी मंत्री के साथ-साथ पक्ष विपक्ष के लोग भी मौजूद थे । अनितम यात्रा में मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री कवासी लखमा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, एडीजी अशोक जुनेजा, छतीसगढ़ प्रान्त संघचालक विसराराम यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, रायपुर आईजी आनन्द छाबड़ा, DGP डीएम अवस्थी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं । इधर भोपाल से मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमत्री दिग्विजय सिंह भी भिलाई पहुंचे और भूपेश बघेल को सांत्वना दी ।
गौरतलब है कि रविवार की शाम बिंदेश्वरी बघेल का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वो लंबे समय से बीमार चल रही थी। किडनी की बीमारी से ग्रसित बिंदेश्वरी बघेल को पिछले दिनों हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लंबे समय से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया ।