Site icon News Today Chhattisgarh

मिर्ची यज्ञ वाले बाबा लेंगे “जल समाधि” , कलेक्टर से मांगी अनुमति | दिग्विजय सिंह की जीत का था प्रण |

वेब डेस्क / मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची यज्ञ करने वाले बाबा “वैराग्यानंद” ने जल समाधि लेने का ऐलान किया है |  इसके लिए बाबा वैराग्यानंद ने भोपाल जिलाधीश से समाधि लेने की अनुमति भी मांगी है | गौरतलब है कि बाबा वैराग्यानंद ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को चुनाव जिताने के लिए राजधानी भोपाल के कोहे फिजा इलाके में मिर्ची यज्ञ किया था |  इसी  दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि यदि दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे |  

बाद में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और दिग्विजय सिंह की पराजय के बाद बाबा वैराग्यानंद से जल समाधि लेने को लेकर काफी सवाल उठे | इस बीच बाबा अचानक से गायब हो गए | बाद में उनका एक ऑडियो वायरल हुआ , जिसमे वह इस दावे को नकारते हुए नजर आये | इसके बाद आज अचानक बाबा ने भोपाल जिलाधीश को पत्र लिखकर 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेने का ऐलान करते हुए अनुमति मांगी है |  बाबा ने कहा है कि मैं अपनी बात पर अटल हूं और जो प्रण लिया है उसे अवश्य पूर्ण करुंगा | 

Exit mobile version