मिर्ची बाबा के बाद , अब एक और बाबा – कहा राम मंदिर नहीं बना तो प्रधानमंत्री कार्यलय के सामने करेंगे आत्मदाह |

0
6

राम मंदिर निर्माण को लेकर किया यज्ञ पूजन – महंत परमहंस |  

उत्तरप्रदेश | लोकसभा चुनाव के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है । राम मंदिर के लिए आत्मदाह करने की घोषणा के बाद  चिता सजाते हुए जेल यात्रा करने वाले तपस्वी छाबनी के महंत परमहंस ने राम लला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर यज्ञ पूजन किया |  साथ ही एलान किया कि अगर इस बार प्रचंड बहुमत के बाद भी राम मंदिर का निर्माण नही होता तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा लेंगे । 

महंत परमहंस के मुताबिक कितने राम भक्तों को गोलियों से छलनी कर दिया गया |  कितने राम भक्त हमारे संघर्ष करते-करते स्वर्गवासी हो गए  | उन्होंने कहा कि पिछली बार हम लोग आशा किए थे कि राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा |  लेकिन संवैधानिक मजबूरियों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का निर्माण नहीं करा सके |  महंत परमहंस ने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत है , इस बार हम धर्माचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं और आशा ही नहीं विश्वास के साथ हम लोग चाहते हैं कि इस बार श्री गणेश राम मंदिर से हो , जिस तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया था उसी तर्ज पर कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो जाए |  अगर इस पंचवर्षीय मे नहीं हुआ तो मैं भी शपथ लेता हूं  | तपस्वी छावनी जो आचार्य पीठ है तपस्वी की पिछली बार मैंने चर्चा किया था आत्मदाह की तो  मेरे ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया था  | इस बार मोदी जी के कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर जिंदा जलूंगा ,  क्योंकि अब राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो हम लोगों को विश्वास नहीं की दोबारा फिर कभी राम मंदिर बनेगा  |