मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की मौत |

0
11

मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से तीन की मौत |  तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर दुर्ग की तरफ से जा रहे थे । हादसा गुंडरदेही रोड के कोलिहापुरी धरमकांटा के करीब की है । हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौक हो गयी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया । 

मिली जानकारी के मुताबिक चिंगरी के रहने वाले सुभाष दास मानिकपुरी और धायराम साहू भानपुरी के रहने वाले प्यारेलाल देवांगन के साथ किसी काम से दुर्ग आ रहे थे । सभी बाइक सवाल गुंडरदेही रोड कोलिहापुरी धरमकांटा के पास जैसे ही पहुंची, सामने से आ रही अमूल कंपनी की एक गाड़ी ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । स्थानीय लोगों ने घायल एक व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी ।  पुलिस ने मालवाहक गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है ।