मालगाड़ी का ब्रेक फेल – दो इंजन और डिब्बे क्षतिग्रस्त |

0
15

बैलाडीला से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम की तरफ जा रही एक मालगाड़ी डिलमिली के पास बेपटरी हो गई है | जानकारी के अनुसार लगभग 3:30 बजे बचेली से लौह अयस्क लेकर निकली माल गाड़ी का  अचानक ब्रेक फेल हो गया  | चालक ने विवेक से काम लेते हुये मालगाड़ी को लूप लाइन की ओर गया,रफ़्तार ज़्यदा होने के चलते,इंजन और डिब्बे एक दूसरे की ऊपर चढ़ गई | घटना में मालगाड़ी के दो डिब्बे और दो इंजन क्षतिग्रस्त हुई है |


घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर कोडनार पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की | मामले की जांच में पता चला की घटना ब्रेक फेल हो जाने की वजह से हुई है | थाना प्रभारी को बिलेश्वर चंद्रवंशी ने जानकारी देते बताया घटना का कारण ब्रेक फेल है | इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है  | वक्त रहते चालक ने समझदारी दिखाते हुए मालगाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ लिया फिलहाल मौके से मालगाड़ी को हटाने का कार्य जारी है |