बलौदाबाजार के पलारी इलाके में पत्नी से हुई मामूली विवाद में पति ने खुद को आग लगाकर कर खुदखुशी कर ली | जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई | परिजनों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है |
घटना पलारी विकासखंड के ग्राम गिधपुरी का है | मृतक धनुष प्रजापति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड ब्वाय के रूप में पदस्थ था | बताया जाता है आज सुबह धनुष की अपनी पत्नी से झाड़ू लगाने के नाम पर मामूली विवाद हो गया | देखते ही देखते दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि धनुष आवेश में आकरबाथरुम में घुसकर खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली | जिससे उसकी मौत हो गई |