Site icon News Today Chhattisgarh

मानसून सत्र : सदन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित |

मानसून सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता जी को भी सदन में श्रद्धांजलि दी गयी । सदन में नक्सली हमले में मारे गए दंतेवाड़ा के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक संतोष अग्रवाल, बलराम सिंह ठाकुर के कार्यों को याद किया गया ।  नेताओं की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया । जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी तीनों दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने दिवंगत महेंद्र कर्मा और भीमा मंडावी दोनों की तारीफ की । दोनों की पार्टी अलग थी लेकिन नक्सल मुद्दे पर दोनों एक मत थे । रमन ने दोनों नेताओं को साहसी बताया ।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा भीमा मंडावी मेरे बाजू में ही बैठते थे। आदिवासियों के लिए विशेषकर दक्षिण बस्तर के आदिवासियों के लिए उनकी समस्याओं का उनकी कठिनाइयों का उनका निराकरण करने के लिए सच्चे और कर्मठ आदिवासी नेता थे। अजीत जोगी ने तीनों नेताओं को सदन में  श्रद्धांजलि दी 

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी तीनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा तीनों छत्तीसगढ़ के चेहरे थे । वेशभूषा और भाषा से ठेठ छत्तीसगढ़िया थे । हमारा छत्तीसगढ़ एक बड़ी समस्या के जूझ रहा है ।नक्सलवाद पर रोक लगाने के बारे सदन में हमेशा चर्चा होती है । उन्होंने नक्सली हमले में बढ़ती शहादतों की संख्या को चिंता का विषय बताया ।

Exit mobile version