Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhमानसून ने पकड़ी रफ्तार कई इलाको में अच्छी बारिश |

मानसून ने पकड़ी रफ्तार कई इलाको में अच्छी बारिश |

मानसून की देरी का सामना कर रहे तमाम इलाकों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि मानसून ने अब तेजी पकड़ ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ने पिछले 24 घंटे में मध्य महाराष्ट्र मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, विदर्भ तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है | मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की रेखा अब रत्नागिरी, सोलापुर, आदिलाबाद, ब्रम्हपुरी, वाराणसी और गोरखपुर से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे देगा |

मानसून की बारिश ने तेजी पकड़ी है और इस वजह से 1 जून से लेकर अब तक हुई बारिश की कमी में भी गिरावट आ रही है | अभी मॉनसून की सामान्य बारिश के मुकाबले बारिश में 39 फ़ीसदी की कमी है | छत्तीसगढ़ में मॉनसून की अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है | कुसमी में 15 सेंटीमीटर की बारिश, आरंग में 12 सेंटीमीटर की बारिश, महासमुंद में 9 सेंटीमीटर की बारिश, पिथौरा में 9 सेंटीमीटर की बारिश, धमतरी में 9 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है | कोस्टल कर्नाटक की बात करें तो यहां पर अंकोला में 20 सेंटीमीटर की बारिश और कोल्लूर में 20 सेंटीमीटर की बारिश. गोकर्ण में 14 सेंटीमीटर की बारिश. मंकी में 13 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है |

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img