मां मोबाइल में बात करने में थी बीजी , बच्चा हाथ छुड़ाकर खेलते खेलते जा गिरा कुएं में |

0
21

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के सूर्या नगर गोगांव में सोमवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल एक मां मोबाइल में बात करने में ऐसी व्यस्त हुई कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि उसका ढाई साल का मासूम कब उसका हाथ छुड़ाकर खेलते खेलते घर के पास बने कुएं में जा गिरा | इस बात से अनजान वो घंटे भर से भी ज्यादा देर तक बाते करती रही | जब मोबाइल पर उसकी बाते खत्म हुई तब उसे अचानक अपने बच्चे का ध्यान  आया | उसे लगा कि बच्चा आस पड़ोस में खेल रहा होगा | लेकिन जब उसने पता किया तो बच्चा कही नहीं था | इसके बाद पूरे मोहल्ले में हल्ला मच गया | लोगों ने काफी देर तक बच्चे को इधर उधर ढूंढा लेकिन उसका कही पता नहीं चला | इस बीच लोगों का ध्यान कुएं की तरफ गया। कुएं में झांका तो बच्चा दिखाई दिया, उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले गए | लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी |  डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।  

गुढ़ियारी थाना प्रभारी सुशांतो बनर्जी के मुताबिक सूर्या नगर गोगांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र नाग  लालपुर, डूमरतराई में हमाली करता है। सोमवार देर शाम को वह काम पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी अपने ढाई साल के बेटे पूरब के साथ थी। उसकी पत्नी घर के बाहर मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थी। इसी बीच पूरब अपनी मां का हाथ छुड़ाकर खेलने लगा और पास के कुएं में जा गिरा। सूचना पर गुढ़ियारी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।